फोटो-4
फिरोजाबाद। थाना नारखी पुलिस ने विगत सेना की गाडी से चोरी की गयी। नौ मैगजीन इन्सास 180 कारतूस चोरी की घटना में अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना में पुलिस ने बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि विगत रात्रि में एनएच-2 बाईपास के किनारे खङी सेना की गाङी से 09 मैगजीन इन्सास की व 180 कारतूस चोरी हो गये थे। जिस सम्बन्ध में थाना नारखी पर मु.अ.सं. 53/2021 धारा 379 भादवि पजींकृत हुआ था। उक्त घटनाक्रम सेना से जुङा होने के कारण गम्भीरता से तत्काल संज्ञान लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक, नगर के नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी टूण्डला के पर्यवेक्षण में एस.ओ.जी. व थाना नारखी की एक संयुक्त टीम गठित कर घटना के जल्द से जल्द खुलासे हेतु निर्देशित किया गया। एसओजी व थाना पुलिस को दस फरवरी की रात्रि को जब सफलता मिली कि मुखबिर खास द्वारा बताया गया कि शहर क्षेत्र के कुछ अपराधी लङके जिसमें से एक का नाम अजय उर्फ पकौङी है जो किराये का टैम्पो को ले जाकर अपने साथियों के साथ हाईवे किनारे खङी गाङीयों में सो रहे लोगों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। अजय उर्फ पकौङी द्वारा ही 7 व 8 की रात्रि में हाईवे किनारे खङे एक सेना के प्राइवेट वाहन से चोरी की गयी थी। आज अजय उर्फ पकौङी और उसके साथी एक लाल रगं के टैम्पो में फिर बैठकर चोरी का माल बेचने या ठिकाने लगाने के लिए कहीं जा रहे हैं। जिस टैम्पो का नम्बर यूपी 83 बीटी 8058 है। मुखबिर द्वारा बतायी गयी सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा मुखबिर को साथ लेकर उक्त टैम्पो को बाई पास पर तलाशा जाने लगा, जब पुलिस टीम जौधंरी की पुलिया से बैंदी की पुलिया की तरफ जाने लगी, तभी पुलिस टीम को बैंदी की पुलिया की तरफ से करीब 50 मीटर पहले चिलर के पास एक टैम्पो आता हुआ दिखायी दिया। मुखबिर द्वारा बताया गया कि इसी टैम्पो में बैठे लोगों के पास चोरी किया हुआ माल है और इनमें से एक व्यक्ति अजय उर्फ पकौङी है, जो चोरी करने में माहिर है। पुलिस टीम द्वारा टैम्पो को रोकने का प्रयास किया गया तो टैम्पो में बैठे व्यक्तियों द्वारा पुलिस पार्टी को देखते हुए सीधे फायर किये गये। पुलिस टीम द्वारा अपने को सुरक्षित रखते हुए टैम्पो व टैम्पो में बैठे तीनों व्यक्तियों को अवैध असलाहों व खोखा कारतूस के साथ पुलिस हिरासत में लिया गया, जिनके पास से सेना के चोरी हुए 09 मैगजीन व 180 कारतूस बरामद हुए। गहनता से पूछताछ की गयी तो हिरासत में आये तीनों व्यक्तियों द्वारा दिनांक 7 व 8 की रात्रि में सेना की गाङी से चोरी की घटना को स्वीकार किया गया व चोरी हुए माल को बरामद कराया गया। बरामदशुदा अवैध असलाह व माल मुल्जिमान को थाना नारखी पर लाकर विधिक कार्यवाही करायी गयी। गिरफ्तार अभियुक्त में अजय उर्फ पकौङी पुत्र कुलदीप तिवारी निबासी भट्टा वाली गली कोटला रोङ थाना उत्तर, हनी उर्फ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पुत्र बृजनन्दलाल निबासी खरसैला थाना जैथरा जनपद एटा, हाल पता किराये के मकान (रोहित) सत्यनगर बगीची टंकी के पास कोटला रोङ थाना उत्तर रवि पुत्र अजीत बाबू निबासी भोलपुर थाना एकदिल जनपद इटावा, हाल निबासी रानी नगर थाना उत्तर आदि अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।