फोटो-2

शिकोहाबाद। जिला विज्ञान क्लब के तत्वावधान में विद्यालय स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन कुलभूषण आर्य इंटर कॉलेज, मलापुर धातरी में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि रेडक्रॉस सोसायटी के वाईस चेयरमैन रत्नेश कुलश्रेष्ठ, प्रधानाचार्या कीर्ति कुलश्रेष्ठ, अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया। विद्यालय की छात्रा विनीता एवं अल्पना ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गान लक्ष्मी एवं मुस्कान ने प्रस्तुत किया। सभी अतिथियों एवं शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के मॉडलों एवं पोस्टरों का अवलोकन किया गया। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस मॉडल प्रदर्शनी में 50 विद्यार्थियों ने कार्यकारी एवं स्थैतिक दोनों प्रकार के मॉडल उत्सर्जन तंत्र, पक्षी संरक्षण, रदरफोर्ड मॉडल, जल घनत्व, प्रकाश संश्लेषण, पम्पिंग हृदय, कार्बन डाइऑक्साइड सम्बन्धी मॉडल, प्रदूषण, गुलाब की खेती ,रैन वाटर हार्वेस्टिंग आदि प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रामीण अंचल में फैलने वाले अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध किया। उन्होंने बताया कि हम सभी का एकमात्र उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना है। इस विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में मानप्रताप एवं शिल्पी ने प्रथम, सानिया बेग एवं प्रिया ने द्वितीय, मुस्कान एवं आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रदर्शनी में अमित एवं आकाश ने प्रथम, विनीता एवं तनु यादव ने द्वितीय, कीर्ति एवं कौशाम्बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन चन्दा सिंह, सुनील कुमार एवं आकाश कुमार ने किया। इसके साथ ही कार्यक्रम प्रभारी कीर्ती कुलश्रेष्ठ एवं नोडल प्रभारी रागिनी को अश्वनी कुमार जैन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान करके सम्मानित किया। कार्यक्रम में इंजीनिअर मनोज कुलश्रेष्ठ, राजकीय हाईस्कूल करहरा की प्रधानाचार्या रंजना सहाय, रजनी कुलश्रेष्ठ, लटूरी सिंह, विक्रम सिंह, लाखन सिंह आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh