फोटो-1

फिरोजाबाद। पीस पार्टी द्वारा मेहंदी पैलेस गेस्ट हाउस में उलेमा कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें मुफ्ती समीउल्लाह कासमी ने कहा देश की आजादी में सबसे बड़ा योगदान उलेमा हजरात का रहा है और यह तानाशाही सरकार मुसलमानों को गुलाम बनाना चाहती है। जब तक संविधान है कोई भी सरकार गुलाम नहीं बना सकती है। पीस पार्टी जिलाध्यक्ष इमरान मंसूरी ने कहा लखनऊ में मसलक के उलमा ए इकराम के साथ होने वाली उलेमा कान्फ्रेंस को सरकार ने निरस्त कर दिया। मौहम्मद हसी गुल्लह साकवी ने कहा कि पीस पार्टी के साथ उलमा हजरात का हर दिन जनाधार बढ़ता रहेगा। आने वाले 2022 में पार्टी सरकार बनाएगी। प्रत्याशी अवधेश सिंह जादौन ने कहा पीस पार्टी का नारा है एकता का राज चलेगा हिंदू-मुस्लिम साथ चलेगा। वार्ता के दौरान मा.े दस्तगीर, मो आशिम रजा हाफिज, मो. शाहिद हाफिज, मो. खालिद, मौलाना बासित, मौलाना गुलाम हबीब, आलम सिकंदर मुस्तफा, मुफ्ती महफूज कासमी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh