आज दिनांक 10/2/21 दिन बुधबार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा महानगर की टीम ने टीला वाले हनुमान जी के पुजारी विवाद प्रकरण में पुजारियों के साथ एस पी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र जी से मुलाकात कर अपनी बात रखी इस पर मुकेश चंद्र मिश्र ने आश्वस्त करते हुए कहा जल्द ही इस विवाद का निस्तारण क्षेत्रीय थाना प्रभारी के द्वारा जल्द किया जाएगा,और इस मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कठोरतम् कार्यवाही की जाएगी,मुलाकात के दौरान ये लोग उपस्थित थे ,,,,आज के सदस्यों के नाम
देव शर्मा -महानगर अध्यक्ष
संदीप तिवारी जी,पंडित अजय शास्त्री जी, दीपक शर्मा जी,पारुल शर्मा, शिवम् शर्मा, गोविंद करसौलिया, कन्हैया परासर,हरि निवास शर्मा,आदि लोग उपस्थित रहे,
About Author
Post Views: 278