फ़िरोज़ाबाद-थाना टूंडला क्षेत्र के गांव चुल्हावली से दो दिन से लापता बच्चा टूंडला पुलिस ने किया बरामद 7 वर्षीय बच्चा रोहित पुलिस ने बनकट के पास कुएं से किया बरामद पुलिसकर्मी शिव कुमार गौतम ने जान की बाजी लगाकर बच्चे को कुएं से निकाला सीओ टूंडला देवेंद्र कुमार ने बताया है कि बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है बच्चा सकुशल है कई लोगों से पूछताछ की जा रही है सिपाही द्वारा 70 फीट गहरे कुँए में उतर कर अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चे को बचाने वाले सिपाही शिव कुमार गौतम को एसएसपी अजय कुमार ने 11 हजार रुपये का नगद पुरुस्कार को प्रशस्ति पत्र की घोषणा की है
About Author
Post Views: 331