एस0ओ0जी0 व थाना नारखी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
सेना की गाङी से चोरी हुए कारतूसों व मैगजीनों को “पकौड़ी गैंग” से पुलिस मुठभेङ के बाद किया गया बरामद मौके से सरगना सहित 02 अभियुक्तों को मय टैम्पो के किया गया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार चोरों पर दर्जनों से भी अधिक हैं चोरीए लूट के मुकदमेए जो जा चुके हैं कई बार जेल। चोरी करने में हैं माहिरए जो हाईवे किनारे खङी गाङीयों को बनाते हैं निशाना। चोरी करने में करते हैं किराये के टैम्पो का इस्तेमाल। चोरी करने के आदी होने के कारणए सेना के प्राइवेट वाहन को बनाया गया निशाना।चोरी करते समय अपने को बचाने व चोरी में बाधक बनने वाले लोगों पर करते हैं अवैध असलाहों से फायरिंग।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh