फिरोजाबाद। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार गर्भवती महिलाओं को काफी सुविधाऐं प्रदान कर रही। लेकिन जिला महिला अस्पताल के अल्ट्रासाउंड विभाग के डाक्टर लाल सिंह सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे है।
मंगलवार को अंजली नामक एक गर्भवती महिला डाक्टर से चैकअप कराने पहुंची। डाक्टर ने महिला से अल्ट्रासाउंड लिखा और कक्ष संख्या नौ में अल्ट्रासाउंड कराने को भेज दिया। डाक्टर लाल ने अल्ट्रासाउंड करने की मना कर दिया। इसके बाद महिला सीएमएस डा. साधना राठौर के पास पहुंची। उन्होंने सीएमएस को बताया कि डाक्टर ने दुबारा अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहा है। जिसमें पानी की कोई कमी तो नहीं हैं। इसकी जांच करानी है। महिला सीएमएस ने अल्ट्रासाउंड लिखकर स्वयं कर्मचारी के संग भेजा। लेकिन डा. लाल सिंह ने सीएमएस की बात न मानकर अल्ट्रासाउंड करने से मना कर दिया। इसके बाद महिला सीएमएस के बाद वापिस गई तो महिला सीएमएस ने दुबारा अर्जेंट लिखकर अल्ट्रासाउंड करने की बात कही। लेकिन डाक्टर लाल ने उनकी बात को दरकिनारा करते हुए अल्ट्रासाउंड नहीं किया। थक हारकर महिला ने जिला अस्पताल के बाहर अल्ट्रासाउंड कराया। तक जाकर डाक्टर को रिपोर्ट दिखाई। इस संबंध में सीएमओ डा. नीता कुलश्रेष्ठ से जानकारी चाही तो उन्होने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय में एक ही अल्ट्रासाउंड में डाक्टर है। उनसे काम तो करना है। इसके लिए गर्भवती महिला सीएमएस व हमको लिखित में शिकायत करें। उनसे जबाब मांगा जाएगा।