फोटो-

सिरसागंज। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब के संयोजन में क्षेत्रिय इंटर कॉलेज, सिरसागंज में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक प्रवीन कुमार सिंह, अश्वनी कुमार जैन, प्रधानाचार्य नरेश बाबू एवं संजीव यादव द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रवीन कुमार सिंह ने बताया कि विज्ञान के लोकप्रियकरण एवं संचार कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति दृष्टिकोण बढ़ रहा है। आज के विद्यार्थी भविष्य के वैज्ञानिक बनने की ओर अग्रसर है। छात्राओं ने विज्ञान नाटिका के माध्यम से अंध विश्वासों पर वार किया है। अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 155 विद्यार्थियों ने मॉडल, भाषण, कविता, पोस्टर, स्लोगन एवं विज्ञान नाटिका में प्रतिभाग किया है। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को ग्रामीण अंचल में फैलने वाले अंधविश्वास एवं कुरीतियों को दूर करने के लिए जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध किया। जूनियर वर्ग की मॉडल प्रदर्शनी में खुशबू ने प्रथम, अमित ने द्वितीय एवं आरुषि ने तृतीय स्थान प्रप्त किया। वही सीनियर वर्ग की मॉडल प्रदर्शनी में प्रिया कुशवाह ने प्रथम, राधा ने द्वितीय एवं काजल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि के द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये गये। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के नोडल प्रभारी अजय कुमार एवं संजीव कुमार ने किया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ सिंह, पुनीत सिंह, रतन पाल सिंह, सतेंद्र सिंह, अजीत कुमार, प्रेम प्रकाश, राम प्रताप, शशि कांत यादव, कुलदीप सिंह, शीलेन्द्र रावत, विमल कुमार, संदीप कुमार, विजय बहादुर सिंह, श्यामेन्द्र पचैरी, राहुल कुमार, अंजू पोरवाल एवं समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh