फिरोजाबाद/09 फरवरी/सू0वि0 राज्य सफाई कर्मचारी आयोग की सदस्या छाया देवी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नगर निगम व नगर पालिकाओं में कार्यरत सफाई कर्मियों की समस्या व शिकायतों के निस्तारण के लिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सफाई कर्मियों को बिना सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए बिना सीवर आदि की सफाई नहीं कराई जाए, मौसम के अनुसार उनको गरम व ठंडी वर्दी उपलब्ध कराई जाए, महिला सफाई कर्मियों को नजदीकी स्थल पर ही डयूटी भेजा जाए तथा उनको मातृत्व अवकाश आदि की समुचित व्यवस्था भी की जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी पूरे भारत की स्वच्छता के दूत हैं इनका किसी भी प्रकार से शोषण नहीं होना चाहिए। शासन स्तर पर ठेकेदारी व्यवस्था को समाप्त कर स्थाई सफाई कर्मियों की तैनाती की मांग की गई है। नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी समय व दिन निर्धारित कर सफाई कर्मियों की समस्याओं का समुचित निराकरण अवश्य कराएं। उन्होंने कहा कि मृतक आश्रितों की नियुक्ति की प्रक्रिया निर्धारित समयावधि में ही पूरी कर ली जाए एवं सफाई कर्मचारियों में से पात्र एवं योग्य कर्मियों को भी निकाय में पंप ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर आदि पदों पर समायोजित किया जाए। सेवानिवृत्त सफाई कर्मचारियों की पेंशन पत्रावलियां निर्धारित समयावधि में पूरी कराकर उन्हे पेंशन उपलब्ध कराई जाए।
उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी (विकास) राजमती को निर्देशित करते हुए कहा कि वह समाज के सबसे वंचित वर्ग को अभियान चलाकर शासन की महत्वपूर्ण एवं लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। स्वच्छाकार विमुक्ति योजना से आच्छादित कर्मियों को टेलरिंग, पशु पालन, मुर्गी पालन, परचून दुकान आदि लघु योजनाओं से जोड़कर समाज की मुख्यधारा में सम्मिलित करने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि ठेके पर लगे कर्मचारियों को भी न्यूनतम वेतन एवं अवकाश मिलना चाहिए, साथ ही ई0एस0आई0, पी0एफ0 और ऑनलाइन भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित हो तथा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों, नर्सिंग होमों आदि में लगे प्राइवेट सफाई कर्मियों को न्यूनतम वेतन अवश्य मिले। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण में सफाई कर्मियों को लाभान्वित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आदित्य प्रकाश श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त शिव सिंह, प्रबंधक डूडा मनोज कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) राजमती, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एस0एन0 गुप्ता सहित नगर निकायों के सफाई नायक, सेनेटरी सुपरवाइजर, स्थायी एवं आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी आदि उपस्थित रहें।