शिकोहाबाद। नगर के पक्का तालाब स्थित एक शराब की दुकान में आग लगने से दुकानदारो में हडकंम मच गया। दुकनदार ने फायर बिग्रेड की गाड़ी को फोन कर सूचना दे दी। लेकिन फायर बिग्रेड की गाडी आने से पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया
मामला नगर के पक्का तालाब का है आज शाम के समय एक शराब की दुकान की छत पर रखे गत्तो से धुआँ निकलता देख आस पास के दुकनदारों ने शराब की दूकान वाले को बताया। तब तक आग लग चुकी थी। दुकानदारों ने तुरन्त फायर विग्रेड को फोन कर दिया। आग बढ़ती देख लोगो में अफरा-तफरी मच गयी। लोगो ने स्वंय पानी फेंक-फेक कर किसी तरह आग को कम किया। तब तक फायर बिग्रेड की गाडी भी आ गयी। जिसने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। दुकानदार ने बताया कि छत पर रखे शराब के खाली गत्तो मे किसी तरह आग लग गयी थी। जिसकी कीमत हजारो मे थी।
About Author
Post Views: 148