फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों द्वारा विशेष शिविर का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय सैलई में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने लक्ष्य गीत में वर्णित भावो के माध्यम से सभी के अंदर ऊर्जा का संचार किया। राष्ट्रीय सेवा योजनाधिकारी डा. छाया बाजपेयी एवं डा. नम्रता निश्चल त्रिपाठी ने छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के लोगो, स्लोगन, उद्देश्य और स्थापना के इतिहास से परिचित कराते हुए कहा कि एनएसएस प्रत्येक विद्यार्थी में राष्ट्र सेवा को विकसित करने हेतु कार्यक्रम करते है। शिविर में स्वच्छता अभियान, पर्यावरण, जल संरक्षण, स्वास्थ्य, आत्मरक्षा, वैक्सीन की जानकारी, कुपोषण, मिशन शक्ति, वृक्षारोपण, रंगोली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नारी सुरक्षा आदि विभिन्न कार्यक्रमो से समाज में जन जागरूकता का संदेश प्रचारित किया जाएगा। इस अवसर शिविर में पंकज, राकेश, नीरू सिंह और सुनीता का विशेष सहयोग रहा।