फिरोजाबाद। जिला प्रशासन द्वारा माधव प्रसाद गोयनका बैडमिंटन हॉल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बेटी खिलाओ के अंतर्गत जिला बालिका बैडमिंटन चैंपियनशिप के तीसरे दिन आज जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग में लगभग 77 में खेले गए। सीनियर वर्ग में आज डबल बालिका खिलाड़ियों के 30 मैच खेले गए है।ं
जिसमें भारतीय वर्मा पार्टनर, शीतल निधि पार्टनर, शालिनी, मानसी, हिना, अनुष्का, अदिति, स्मृता, सारिका, मुस्कान, राधा, शोभा, उमा, दीप्ति, यीशु, नेहा, अंजली, आकांक्षा विश्व, हिमांशी, रश्मि शर्मा, कशिश, सृष्टि, मयूरी, कशिश निहानी ने अपने-अपने मैच जीतकर तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। जबकि जूनियर वर्ग में ईशा, सृष्टि, सुनीता, नेहा, अंशिका, सुमन, हिना, अनामिका, तानिया, मोहिनी, काम्या, ज्योति, नैना, सुमन, सृष्टि अपने-अपने मैच जीतकर तीसरे राउंड में प्रवेश कर लिया। मैच के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रज्ञाशंकर तिवारी, मोहिनी शर्मा, प्रोबेशन अधिकारी अर्पणा कुलश्रेष्ठ, टूर्नामेंट के संयोजक पवन बंसल, जिला ओलंपिक संघ के सचिव अनिल लहरी, प्रदीप भारद्वाज, राजेश अग्रवाल, हितेन कुमार, हेमंत अग्रवाल बल्लू, दीपक बंसल, अमित गोयल, अंशुल गुप्ता, सागर मित्तल, विपिन कुमार, राजेश कुमार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 184