फोटो-
फिरोजाबाद। एडिफाई वल्र्ड स्कूल के छात्रों ने अखिल भारतीय क्रीडा भारती के द्वारा आयोजित शंतरंज प्रतियोगिता में अंडर-9 में हार्दिक गोयल, अंडर-13 में सक्षम गुप्ता एवं अंडर-17 में आदर्श गुप्ता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं अंडर- 17 में राघव अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी एडवर्ड ने विजेता छात्रों व शतरज के कोच उत्कर्ष अग्रवाल के उज्जवल भविष्य की कामना की।
About Author
Post Views: 145