फोटो-
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलैक्ट्रेट सभागार मंे मुख्यमंत्री के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमोें की समीक्षा बैठक में सभी विभागों के कार्य की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की एवं अद्यतन प्र्रगति के फोटोग्राफ्स व प्रेजेंटेशन प्रोजेक्टर के माध्यम से यथा स्थिति को जाना। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि कार्याें मंे लापरवाही या उदासीनता किसी भी स्तर पर क्षम्य नही है, कार्याें में लापरवाही व उदासीनता पाए जाने पर सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
बैठक के दौरान उन्होने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं एवं स्वास्थ्य सुविधाआंें की गहनता से एक-एक कर समीक्षा की। उन्होने आयुष्मान गोल्डन कार्ड योजना के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। साथ ही कहा कि खराब प्रगति वाले एमओआईसी एवं सम्बन्धित अधिकारी का वेतन आहरित न होने दिया जाए तथा आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारकों को उसकी सुविधाओं के बारे में अवगत कराया जाए तथा संस्थागत प्रसव बढाने, वैक्सिनेशन एवं आशाओं के भुगतान की स्थिति में सुधार किया जाए। कन्या सुमंगला योजना में अपेक्षित प्रगति न होने एवं आयुष्मान गोल्डन कार्ड निर्गत न किए जाने के सम्बन्ध में मुख्य चिकित्साधिकारी, जीओ टैगिंग कार्य में उदासीनता बरतने पर पीओडूडा, निरस्त राशन की दुकानों का आवंटन समय से न किए जाने पर डीएसओ, पेयजल योजना की आपूर्ति में रूचि न लेने पर अधिशासी अभियंता जल निगम, बैंकों से समन्वय स्थापित न करने पर खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, परियोजना के लिए जमीन अधिग्रहण में देरी करने पर अधिशाषी अभियंता उ.प्र., समाज कल्याण निगम का स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाए। उन्होने सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रभारी मंत्री के दिए गए निर्दंेशों के क्रम में मनरेगा पार्काें एवं तालाबों की फैसिंग एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य प्राथमिकता पर कराया जाए एवं मनरेगा कार्याें में महिलाओं की सहभागिता बढाई जाए। बैठक में समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना एवं कन्या सुमंगला योजना में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष आवेदनकर्ताओं के आवेदन भिजवाऐ जाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि पेंशन योजना में लम्बित आवेदनों को सत्यापित कर खण्ड विकास अधिकारी समय से सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध कराऐं, ताकि पंेशन एवं छात्रवृत्ति समय से उपलब्ध कराई जा सके। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत, सिंचाई, लोक निर्माण, आरईएस, जल निगम, नगर निगम, पीओडूडा, डीसीएनआरएलएम, पीएमएसजेवाई, मत्स्य, उद्यान, वन, कौशल विकास, नेहरू युवा केंद्र, श्रम, सहकारिता तथा 50 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की बिन्दुवार गहन समीक्षा की तथा सम्बन्धित अधिकारियों को समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त विजय कुमार, जिला विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नीता कुलश्रेष्ठ, उपनिदेशक कृषि हंसराज, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, बीएसए अरविन्द कुमार पाठक, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिशाषी अभियंता आदि उपस्थित रहें।