फोटो-

फिरोजाबाद। जनपद के 32 वे स्थापना दिवस के अवसर नगर निगम के पालीवाल हाॅल मे सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिसमें देश भक्ति एवं फिल्मी गीतों पर छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। वहीं एक विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।
शनिवार को जनपद का 32 स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमें बच्चों ने देश मेरा रंगीला, दिल है मेरा हिंदुस्तानी, जय हो आदि देश भक्ति गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दी गई। वहीं राजस्थानी नृत्य एवं फिल्मी गीतों पर भी प्रस्तुतियां दी गई। बच्चों की प्रस्तुती देख दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। वही विचार गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि जनपद को अभी भी एक समग्र एवं सुनियोजित विकास की आवश्यकता है। सभी जनप्रतिनिधियों को बिना भेदभाव के जनपद के विकास के लिये कार्य करना चाहिये। मुख्य वक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप चन्द्र जैन ने कहा कि जिला बनाने के लिये किये गये आन्दोलन में सभी वर्गों का सहयोग रहा। जिले का जो विकास होना चाहिये था वह अभी तक नही हुआ है। सभी जनप्रतिनिधियों को एक साथ मिलकर जिले की एक विकास समिति का गठन किया जाए। जिससे जिले के विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सके। कार्यक्रम में सपा एमएलसी डाॅ दिलीप यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में झब्बूलाल अग्रवाल, द्विजेन्द्र मोहन शर्मा, अनूप चन्द्र जैन, उमाकान्त पचैरी, डाॅ शमीम अहमद खां, राहुल जैन, डाॅ मयंक भटनागर, योगेश यादव, कल्पना राजौरिया, डाॅ एवी चैबे, यशपाल यश, धर्मेन्द्र शर्मा, पार्षद हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, अमित गुप्ता, हिंमाशु शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh