फोटो-
फिरोजाबाद। एआरटीओ कार्यालय पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर आयोजित किया गया। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्राइवेट वाहन चालकों का स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में लगभग 70 वाहन चालकों के नेत्रों की जांच की गई। वहीं आरटीओ कार्यालय के सभागार में दिव्यांगजनों की बैठक आहूत की गई। बैठक में आरआई हरिओम सिंह ने दिव्यांगों को बताया कि उनको सिर्फ अपनी सरकारी फीस कहीं किसी भी जनसेवा केंद्र पर जमा करनी होगी। साथ ही कहा कि हो सकता है आगे चलकर दिव्यागों पर फीस भी नहीं ना लगे। इसलिये वो अपने उच्चाधिकारियों से बात करेंगे। कार्यक्रम के दौरान सीओ सदर, ट्रैफिक हीरालाल कनौजिया, यातायात प्रभारी रामबाबू गौतम, हेमंत कुमार, नरेंद्र सिंह, बाबूलाल, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 241