फिरोजाबाद। जैन नगर निवासी राजीव जैन के पुत्र हिमांशू जैन ने सीए की फाइनल परीक्षा में सफल होकर अपने माता पिता के साथ नगर का नाम रोशन किया। सीए की फाइनल परीक्षा में सफल होने पर उनके मित्रों एवं परिचितों ने उन्हे शुभकामनाएं दी। अपने बेटे की सफलता पर उनके पिता राजीव जैन ने पुत्र को मिठाई खिलाकर अपना आर्शीबाद दिया। साथ ही बताया कि उनके बेटे की मेहनत आज रंगलाई है। पुत्र ने सीए बनकर उनके सपने को साकार किया है। जिस पर उन्हे गर्व है। वही उनकी मां ने भी अपने पुत्र की सफलता पर खुशी जाहिर की। सीए की फाईनल परीक्षा सफल हुये हिमांशू ने इस का साराश्रेय अपने माता पिता का दिया है। साथ ही बताया की उन्होनेे दिन रात जागकर पढाई की जिसका नतीजा आज उन्हे सीए में सफलता के रूप में मिला है। उन्होने कहा की माता पिता के सहयोग और उनकी प्रेरणा से ही आज वह सीए की परीक्षा में सफलता पा सके है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh