शिकोहाबाद। नगर के मीर खलील निवासी शिवांगी गुप्ता के पिता शिव कुमार गुप्ता दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। उनकी पुत्री शिवांगी गुप्ता ने सीए की परीक्षा पास कर नगर का गौरव बढ़ाया है। शिवांगी के पास होने की सूचना आते ही रिश्तेदारो व शुभ चिन्तको का शुभकामनाएं देने के लिये फोन आना शुरू हो गये। आस पडोस के लोग भी शिवांगी के घर शुभकामनायें देने पहुंचने लगे। शिवांगी की मां आशा गुप्ता गृहणी हैं उनके समी परिवारीजनो ने शिवांगी को शुभकामनायें दी। शिवांगी ने अपने सीए पास करने का श्रेय अपने माता-पित व गुरुजन को दिया
About Author
Post Views: 100