शिकोहाबाद। नगर के स्टेशन रोड स्थित आदर्श कृष्ण महाविद्यालय व इंटर कॉलेज के प्रांगण में 5 उप्र बटालियन एनसीसी ने एक शिविर का आयोजन किया गया। केंम्प का शुभारम्भ कैंप कमांडेंट कर्नल टीवाईएस बेदी ने किया उन्होने कैडिटों को समझाते हुये कहा कि अनुशासन खुद से प्रारंभ होता है। आज के दौर में कैडेट्स में कैंप के द्वारा देश प्रेम एवं सेवा भाव जागृत किया जाता है। इस दौरान कैडिट्स ने तंबू निर्माण के साथ अन्य कार्यक्रमों में उ्साह पूर्वक भाग लिया। उन्होंने कहा कि कैडेट्स देश के भविष्य हैं। आपको वर्दी के सम्मान को बरकरार रखना है। कैंप का मकसद कैडेट्स को भाईचारा के साथ मिल जुल कर रहने के अतिरिक्त विभिन्न सैन्य कार्रवाहियों के बारे में जानकारी एवं प्रशिक्षण देना है। आज के दौर में एनसीसी की अहमियत काफी बढ़ गई है। क्योंकि विभिन्न नौकरियों में एनसीसी कैडेट्स को अतिरिक्त अंक दिए जा रहे हैं।कैंप के दौरान उप कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल संजय राठौर,कैंप ऐडजुटेंट लेफ्टिनेंट डॉ. आरबी पांडेय, कैंप ट्रेनिंग ऑफिसर. डॉ. जगदीश यादव,डॉ. अजब सिंह यादव, केके यादव, कैंप सूबेदार मेजर किशन पाल सिंह, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार कर्ण सिंह, एडम जेसीओ सूबे शैलेश कुमार, अजीत, हेमराज एवं अन्य स्टाफ की देखरेख में कैडेट्स ने मैप रीडिंग,टैंट पिचिंग, हथियारों को खोलना, जोड़ना, बैटल क्राफ्ट, फील्ड क्राफ्ट के अतिरिक्त ड्रिल का सघन प्रशिक्षण दिया गया।