शिकोहाबाद। नगर में स्टेशन रोड स्थित नेहा गेस्ट हाउस परिसर में तीन दिवसीय सुंदर कांड का पाठ शनिवार से आयोजित किया जा रहा है। सुंदर कांड का पाठ वृंदावन से गोसांई कुलदीप महाराज संगीतमय मधुर ध्वनि से करेंगे। कार्यक्रम आयोजक एव समाजसेवी अनिल माथुर और डॉ. संजीव माथुर ने नगर की धार्मिक जनता से सुंदर कांड को सुन कर धर्म-लाभ लेने की अपील की है। उन्होंने बताया सुंदर कांड दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक शनिवार, रविवार और सोमवार को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। सुंदर कांड के पाठ में आने वाले धार्मिक भक्तों को देखते हुए सुंदर और आकर्षक पंडाल बनाया गया है।
About Author
Post Views: 221