क्रीड़ा भारती द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का समापन समारोह वंडर वर्ल्ड स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमान अभिषेक मित्तल चंचल जीए युवा उद्योगपति श्री आशीष अग्रवाल जीए क्रीड़ा भारती प्रांत संगठन मंत्री श्री रोहित जी ने मां सरस्वती मां भारती हनुमान जी व विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करते हुए मुख्य अतिथि अभिषेक मित्तल चंचल ने कहा कि क्रीड़ा भारती का कार्य प्रशंसनीय है शतरंज खेलने से खिलाड़ियों में एकाग्रता आती हैए जिससे उनकी स्मरण शक्ति व मस्तिष्क की सक्रियता बढ़ जाती है जो विद्यार्थी जीवन में बहुत लाभदायक होती है। कार्यक्रम में मंचासीन अधिकारी क्रीड़ा भारती संरक्षक श्रीमान गोविंद मित्तल जीए वंडर वर्ल्ड स्कूल की प्रिंसिपल सुश्री गिन्नी मित्तल जी और दीपांशी जिंदल जी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती से महानगर सहमंत्री ऋचा जिंदल जी ने किया। कार्यक्रम संयोजक आशीष मिश्रा जी ने बताया की अंडर. 9 कैटेगरी में हार्दिक गोयल अंडर.13 कैटेगरी में सक्षम गुप्ता ने अंडर.17 कैटेगरी में आदर्श गुप्ता ने और ओपन कैटेगरी में राहुल सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। क्रीड़ा भारती द्वारा प्रणव जैन और आन्या जैन को विशिष्ट पुरस्कार दिया गया। क्रीड़ा भारती द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में सूर्य नमस्कार महोत्सव कराए जाने वाली सभी संस्थाओं को आज के समापन समारोह में अतिथियों द्वारा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। सूर्य नमस्कार कराने वाली सभी संस्था प्रभारियों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया। समारोह में क्रीडा भारती के दो नए खेल केंद्रों की घोषणा की गई । कार्यक्रम में विभाग संयोजक अभिषेक मित्तल जीए संयुक्त जिला संयोजिका अनुपम शर्मा जीए जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा जीए महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल जीए कोषाध्यक्ष मोहिनी अग्रवाल जीए कार्यक्रम संयोजक आशीष मिश्रा जीए उपाध्यक्ष रोहित राजपूत जीए विशाखा जायसवाल जीए आकांक्षा मित्तल जीए पूजा जैन जीए दीपक कुशवाहा जीए उत्कर्ष अग्रवाल जीए माधव तेंगुरिया जीए उपस्थित रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh