फिरोजाबाद : चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव एवं जनपद फिरोजाबाद के 32वें स्थापना दिवस के अवसर पर जनआधार कल्याण समिति द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जलेसर रोड़ स्थित दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में कार्यशाला “मिशन – 2025, आओ हम सब मिलकर टीबी मुक्त भारत बनाएं का आयोजन कॉलेज के डायरेक्टर डॉ पंकज कुमार मिश्र की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान अतिथियों सहित सामाजिक कार्यकर्ताओं, शिक्षकों व छात्राओं ने एकजुट होकर भारत को टीबी मुक्त कराने का भी संदेश दिया। सरस्वती प्रतिमा व ग्रीन स्टोन वाली गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अत्येन्द्र ने छात्राओं द्वारा क्षयरोग से सम्बंधित पूछे गए अति महत्वपूर्ण सवालों पर विस्तृत जानकारीयां देते हुए बताया कि टीबी के 80 से 85 प्रतिशत रोगी फेफड़े की टीबी वाले होते हैं जोकि बीमारी फैलाने के मुख्य कारक हैं, लेकिन यह ब्रेन, यूटरस, मुंह, लीवर, किडनी, गला, हड्डी, नाखून व सिर के बालों में अथवा कहीं भी हो सकती है। खांसने और छींकने के दौरान मुंह से निकलने वाली बारीक बूंदों से इंफेक्शन फैलता है। टीबी का वैैक्टीरिया शरीर के जिस भाग में होता है, उसके टिशू को पूरी तरह नष्ट कर देता है। यदि यूटरस में है तो बांझपन की वजह बनती है, हड्डी में है तो हड्डी को गला देती है, ब्रेन में है तो मरीज को दौरे पड़ सकते हैं, आंतों में है तो पेट में पानी भर सकता है। दो सप्ताह से खांसी और खांसी के साथ बलगम या खून का आना, भूख नहीं लगना, शरीर का वजन घटना, शाम या रात के समय बुखार का आ जाना, सीने में दर्द का होना आदि लक्षण किसी व्यक्ति में हों तो उसे टीबी की संभावना हो सकती है। जिला पी पी एम समन्वयक मनीष कुमार एवं एस टी एस सत्यम दीक्षित ने भी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा निर्धारित लक्ष्य – 2025 के विषय में बताते हुए टीबी रोग के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पी पी एम समन्वयक मनीष कुमार, एस टी एस सत्यम दीक्षित, जनआधार कल्याण समिति के संरक्षक नितेश अग्रवाल जैन, सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष नाज़िम रसूल, अंकेक्षक विजय कुमार वर्मा, सौरभ अग्रवाल व हैदर अली एवं विकास अग्रवाल सहित दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज फिरोजाबाद के दीपक धर्मवंशी, नितुल शर्मा, संजय उपाध्याय, डॉ यशपाल, रुचि शर्मा, मंजुला पचौरी शिवानी जैन वर्षा गुप्ता, वैष्णवी वर्मा, मनीषा शर्मा व अन्य शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh