फोटो-
फिरोजाबाद। फिरोजाबाद सेवा समिति द्वारा छह फरवरी को पाॅलीवाल हाॅल में जनपद का 32 वां स्थापना दिवस धूमधाम के मनाया जाएगा। इस अवसर पर शासनिक. प्रशासनिक, न्यायायिक पद प्राप्त एवं साहित्यक, सामाजिक, स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, सांस्कृतिक क्षेत्र में राष्ट्रीय राज्य स्तरीय व अन्य जनपदों से पुरस्कार प्राप्त कर जनपद को गौरवान्वित करने वाले जनपद वासियों का समिति द्वारा नागरिक अभिनन्द किया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद चंद्रसेन जादौन के अलावा जनप्रतिनिधि एवं शहर के उद्योगपति एवं गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। बैठक में मुकेश गुप्ता मामा, झब्बूलाल अग्रवाल, द्धिजेन्द्र मोहन शर्मा, उमाकांत पचोरी, प्रतीक बंसल, सुनील बघेल एवं कार्यक्रम संयोजक असलम भोला मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 104