फोटो-

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने छापेमार कार्यवाही करते हुये बंद कमरे में हो रहे जुआ को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से छह जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से तमंचा व नकदी बरामद की है।
थाना शिकोहाबाद प्रभारी सुनील कुमार तोमर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे तभी उन्होंने मुखविर की सूचना पर बोझिया निवासी बवलू पुत्र जोरावर सिंह के मकान पर छापेमार कार्यवाही की। अचानक हुई इस कार्यवाही से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से जुआ खेल रहे छह जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार जुआरियों के नाम बवलू पुत्र जोरावर सिंह, विनोद कुमार पुत्र अमरनाथ, बलवीर सिंह पुत्र रामेश्वर दयाल, धर्मवीर सिंह पुत्र बवलू निवासी बोझिया, छोटे पुत्र मजद आवास विकास कालोनी, फईम पुत्र मुस्तफा रूकनपुरा शिकोहाबाद बताये है। पुलिस ने मौके से 32470 रूपये की नकदी, ताश के पत्ते, पांच मोबाइल, एक तमंचा व कारतूस बरामद किये है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त बवलू ने बताया कि यह तमंचा हम अपनी सुरक्षा व डराने धमकाने के लिये रखते है। अभियुक्तगणों ने बताया कि हम लोगों का एक जुआ खेलने का गिरोह है। हम लोग इसी से धन अर्जित कर गिरोह चलाते है। वही थाना लाइनपार पुलिस ने गस्त के दौरान एक सटोरिया को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार सटोरिया का नाम अकरम खान पुत्र अख्तर खान निवासी वेस्ट ग्लास लेवर कालौनी कमरून का मकान थाना लाइनपार बताया है। पुलिस ने इसके कब्जे से सट्टा पर्चा, 540 रूपये, एक मोबाइल व एक पैन बरामद किया है।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh