फोटो-

फिरोजाबाद। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की प्रेरणादायी जनक्रांति चैरी-चैरा आन्दोलन के 100 वें वर्ष में प्रवेश के अवसर पर गांधी पार्क मैदान पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में चैरी-चैरा शताब्दी महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर जनपद के विभिन्न शहीद स्मारकों स्थलों पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।
गुरूवार को जिला प्रशासन द्वारा गांधी पार्क मैदान में भव्यता के साथ चैरी-चैरा आन्दोलन का शताब्दी वर्ष महोत्सव मनाकर जनपद में राष्ट्र प्रेम की एक अलख जगाने का प्रयास किया है। प्रातः 8.30 बजे एनसीसी, एनएसएस, स्काउट गाइड के कैडेट्स द्वारा हाथ में राष्ट्र प्रेम से ओत-प्रोत स्लोगन लिखी तख्तीयों को लिए शहर के प्रमुख मार्गाें पर प्रभात फेरी निकाली गयी जो कि कार्यक्रम स्थल गांधी पार्क पर पहुॅचकर समाप्त हुई। वहीं जनप्रतिनिधि महापौर नूतन राठौर, सदर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा एवं जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाडे, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़, नगर आयुक्त विजय कुमार की मौजूदगी में सुबह 10 बजे राष्ट्रीय गीत वन्देमातरम सैल्यूट की मुद्रा में गायन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ और उसके बाद गांधी पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि चैरी-चैरा आन्दोलन शताब्दी वर्ष महोत्सव मनाकर प्रदेश सरकार ने प्रदेश व देश मंे राष्ट्र प्रेम की अलख जगाने का काम किया है। आज इस कार्यक्रम के द्वारा हम अपने उन महान शहीदों को याद कर रहें है, जिन्होने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देकर हमको आजादी दिलाई है। उन्होने इस मौके पर गोरखपुर में अपनी तैनाती को याद करते हुए बताया कि उन्हे गोरखपुर स्थित चैरी-चैरा शहीद स्मारक स्थल को देखने का मौका मिला है। जिसकी अनुभूति इस समय हो रही है। उन्होने चैरी-चैरा आन्दोलन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उसमे शहीद हुए महान स्वतंत्रता सेनानियों को भी याद किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाडे ने कहा कि चैरी चैरा आन्दोलन भारतीय इतिहास की बहुत ही महत्वपूर्ण घटना के रूप में याद किया जाता है। उन्होने कहा कि सरकार की पहल से आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हम अपने भूले हुए शहीदोें को याद कर रहंे है और सभी में राष्ट्र प्रेम की भावना की जागृति हो रही है। कार्यक्रम स्थल पर सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की एलईडी वीडीयो वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन असलम भोला ने किया। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी अरविंद कुमार पाठक, जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी अनुपम राय, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुन्द प्रसाद, स्वीप एम्बेसडर कल्पना राजौरिया सहित नगर निगम पार्षद व एनसीसी स्काउट गाइड व एनएसएस के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राऐं एवं शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh