शिकोहाबाद। नगर के जिला सयुक्त चिकित्सालय का एडी. हेल्थ केयर ने औचक निरीक्षण किया निरीक्षण से चिकित्सालय मे हडकंप मच गया। निरीक्षण के दौरान पायी गयी कमियों पर डाक्टरों व स्टाफ को सही से कार्य करने व साफ रखने की हिदायत दी।
नगर के जिला संयुक्त चिकित्सालय का एडी. हेल्थ केयर एके सिंह ने आज औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण से डाक्टरो व स्टाफ मे हड़कंप मच गया। सभी अपने कार्य को सही करने मे जुट गये। एडी हैल्थकेयर ने संयुक्त चिकित्सालय का बारीकी निरीक्षण किया। निरिक्षण के दौरान पाई गई खांमियों व कमियों को हॉस्पीटल के स्टाफ को दूर करने के दिशा निर्देश दिए एवं स्वच्छ और सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा। एडी हैल्थकेयर के द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया हम डॉक्टरों के द्वारा किसी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं करेंगे। संयुक्त चिकित्सालय में आए हुए मरीजों के साथ किसी प्रकार का सौतेला व गलत व्यवहार ना किया जाए। कोई भी स्टाफ असभ्यता का प्रयोग ना करें सभ्यता से पेश आएं। डॉक्टरों, स्टाफ नर्स एवं बोर्ड वालों को दिशा निर्देश दिए हमें काम चाहिए बहाने नहीं, अगर शिकायत मिली तो कार्यवाही सम्भव है।

 

 

 

 

 

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh