शिकोहाबाद। नगर क्षेत्र के मुस्तफाबाद रोड स्थित ग्राम दखिनारा के उच्च प्राथमिक विद्यालय मे बीती रात चोरों ने विद्यालय के तीन कमरों के कुंदे तोड कर कमरो मे रखा कीमती समान चोरी कर लिया। जब सुवह विद्यालय के टीचर विद्यालय पहुॅचे तब पता चला की चोरी हो गयी है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने जाँच कर कार्यवाही की बात कही। विद्यालय की प्रधानाचार्य ने थाने मे अज्ञात चोरों की तहरीर दी है
About Author
Post Views: 159