फिरोजाबाद। गणित विषय की जटिल पद्धति को सरल रूप में समझाने हेतु तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें गणित विषय के शिक्षक एवं छात्र सम्मिलित होकर नई तकनीक का लाभ ले रहे हैं।
भारत सरकार की शिक्षा विभाग की पहल पर स्थानीय एसआरके महाविद्यालय के सभागार में सर्वहितकारी शिक्षा प्रसार समिति गोवर्धन, मथुरा के तत्वाधान में आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला में राष्ट्रीय स्तर के गणित प्रशिक्षक गुरमीत सिंह को गणित विषय को सरलतम विधि द्वारा प्रशिक्षित करने हेतु राष्ट्रपति द्वारा पुरस्कृत किया गया है। ऐसे राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक द्वारा पूरे भारतवर्ष में कार्यशालाओं का आयोजन कर गणित विषय से संबंधित ज्यामितीय प्रमेय आदि की जटिल विसंगतियों को विभिन्न डिवाइसों के माध्यम से गणित विषय के शिक्षक एवं छात्रों को सरलता से प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में मनीष चन्द्र चैधरी जिला युवा अधिकारी ने कहा इस प्रैक्टिकल तरीके से गणित को समझकर उसे लम्बे समय तक याद रख सकते है। कार्यशाला की अध्यक्षता जीपी पचैरी ने करते हुए कहा एनजीओ के बारे में उनकी जो मानसिकता थी। इस कार्यशाला को देख कर वह बदली है।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार