फोटो-

क्रीड़ा भारती के तत्वावधान में आयोजित हुई तीन दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता
फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती द्वारा तीन दिवसीय जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन वंडर वल्र्ड स्कूल देव नगर में किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शालिनी एडवर्ड प्रिंसिपल एडीफाई स्कूल, जगदीश जिंदल प्रबंधक वंडर वल्र्ड स्कूल के द्वारा मां सरस्वती, मां भारती, हनुमान जी एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता क्रीड़ा भारती प्रांत संगठन मंत्री रोहित ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्रीड़ा भारती का कार्य केवल एक खेल के बारे में ना सोचते हुए सभी खेलों के समग्र चिंतन पर आधारित है। क्रीड़ा भारती खेलों के माध्यम से भारत के स्वास्थ्य व समृद्धि के लिए कार्य कर रहा है। क्रीड़ा भारती के संरक्षक गोविंद मित्तल ने कहा शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन 4 कैटेगरी में किया जा रहा है। जिसमें 4 वर्ष से लेकर अधिकतम खिलाड़ी की कोई सीमा नहीं है। सभी आयु वर्गों में कुल मिलाकर 150 प्रतिभागी लगभग प्रतिभाग कर रहे हैं। कार्यक्रम में जज की भूमिका में मथुरा से पधारे राष्ट्रीय खिलाड़ी नकुल चैधरी ने खिलाड़ियों को खेल की बारीकियां समझाई एवं निर्णायक की भूमिका में रहे। कार्यक्रम संयोजक आशीष मिश्रा ने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन एकता शर्मा ने किया। कार्यक्रम में महानगर कोषाध्यक्ष मोहिनी अग्रवाल, विभाग प्रचारक धर्मेंद्र जी, प्रिंसिपल गिन्नी मित्तल, संयुक्त जिला संयोजक अनुपम शर्मा, विभाग संयोजक अभिषेक मित्तल, जिलाध्यक्ष सुनील शर्मा, महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल, महानगर मंत्री नानू उपाध्याय एवं मीडिया प्रभारी विवेक राजपूत आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थाना उत्तर पुलिस टीम द्वारा बैंक ऑफ इंड़िया के एटीएम को तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले अभियुक्त कन्हैया को एक लोहे की रॉड व अवैध असलहा सहित किया गिरफ्तार