फोटो-
फिरोजाबाद। थाना नारखी पुलिस व क्राइम ब्रांच टीम ने मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से सर्राफा व्यवसायी से हुई लूट की घटना से सम्बंधित माल बरामद करते हुये घटना का खुलासा किया है।
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि थाना प्रभारी नारखी के.के. तिवारी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे। 24 जनवरी को थाना नारखी क्षेत्र में कृष्णा ज्वैलर्स के मालिक प्रवीन द्वारा शाम के समय अपनी दुकान बंद कर घर जाते समय असन मोड़ पर लगभग आधा दर्जन अज्ञात बदमाशों ने अवैध असलाहों के बल पर ज्वैलर्स को रोक कर लूट कर ली थी। इस मामले में लूट का मुकदमा दर्ज किया गया था। उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी के के तिवारी व क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप सिंह पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में थे तभी उन्हें सूचना मिली कि डाॅनी गैंग के सदस्यों द्वारा ही नारखी क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। ये लोग पुनः शहर क्षेत्र में किसी ज्वैलर्स को फिर लूटने की फिराक में पचोखरा-नारखी क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर एसओजी व थाना नारखी पुलिस द्वारा बने नये बाई-पास पर जलेसर पुल के नीचे पहुंचने पर दो मोटर साईकिलों पर संदिग्ध लोग आते हुये दिखाई दिये। पुलिस ने जब घेराबंदी की तो मोटर साईकिल सवारों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने अवैध असलाहों से लैस चार व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जवकि दो लोग अधेंरा व झाड़ियों में छुपकर भाग गये। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों के नाम धर्मेन्द्र उर्फ भोला पुत्र राजपाल सिंह, शैलेन्द्र पुत्र सन्तोष निवासीगण रानीनगर, कोटला रोड, थाना उत्तर, बलवीर पुत्र लालाराम व दिनेश पुत्र राजन सिंह निवासीगण कुतुबपुर चनौरा, थाना रामगढ़ बताये है। पुलिस ने इनके कब्जे से भारी मात्रा में लूटे गये आभूषण, चार तमंचा, बाइक, कारतूस आदि बरामद किये है। एसएसपी ने बताया कि पकडे़ गये व्यक्तियों से मौके पर ही पूछताछ की गई जिनके द्वारा असन चैराहे पर कृष्णा ज्वैलर्स के साथ लूट की घटना को करना स्वीकार किया गया और यह भी बताया कि ये घटना राकेश कश्यप के द्वारा डाॅनी को सूचना देकर कराई गयी थी। राकेश कश्यप को लूट का कुछ माल बेच दिया गया ह।ै बाकी माल हमारे पास है। गिरफ्तार अभियुक्तगणों द्वारा माल बरामद कराया गया और यह भी बताया गया कि राकेश कश्यप द्वारा पूर्व में भी सुनारों की मुखबरी कर घटनाओं को डाॅनी से कराया गया है। लूट का अधिकतर माल राकेश कश्यप खुद ही रखता है। जो घर में ही किराये के मकान में दिखावे के लिये दुकान को चलाता है।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh