फोटो-
फिरोजाबाद। मंगलबार को संभागीय परिवाहन विभाग के द्वारा राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए डबरई सिविल लाइन चैराहे पर एक कैंम्प लगाया गया। इस दौरान संभागीय परिवाहन अधिकारियों के द्वारा ओटो चालकों, टैक्सी चालकों को सडक सुरक्षा के सम्बन्धित बिन्दुओं की विस्तृत जानकरी दी। जिसमें वाहन चलाते समय रोड सिग्नल का पालन करनं, वाहन चलाते समय हमेशा सीट वेल्ट लगाने, गडी के पीछे रिफलेक्टर लगाना, वाहन को नो पार्किग क्षेत्र में ना खडा करना, वाहनों की समय पर फिटनेस कराने एवं वाहन को चलाते समय हमेंशा उसके जरूरी कागजात रखने आदि नियमों के बारे में प्रशिक्षित किया गया। परिवाहन विभाग के द्वारा लगाये ंगये कैम्प में 38 वाहन चालको ने भाग लिया। इस दौरान संभागीय तकनीक निरीक्षक अधिकारी हरिओम सिंह, यातायात प्रभारी रामबावू गौतम, वरिष्ट सहायक हेमंत कुमार, नरेन्द्र के अलावा यातायात पुलिसकर्मी एवं संभागीय परिवाहन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।