फोटो-

फिरोजाबाद। यूथ वल्र्ड न्यूज एण्ड सोशल मंच राजस्थान द्वारा फिरोजाबाद के समाजसेवी अमित गुप्ता को यूथ वल्र्ड इंडियन आईकॉन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया है।
अमित गुप्ता अध्यक्ष एस.ए.ब्लड डोनेशन क्लब, नटराज सेवा समिति, राष्ट्रीय प्रभारी लोक नागरिक कल्याण समिति, यूथ व ब्लड संयोजक भारतीय रेड कॉस सोसाइटी फिरोजाबाद को यूथ वल्र्ड न्यूज एण्ड सोशल मंच राजस्थान द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश व अन्य प्रदेशों में जरूरतमंदों असहाय, बेसहारा, सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने व निरन्तर, समय समय पर थैलेसीमिया व ब्लड कैंसर एनीमिया रोगियों के लिए समय-समय पर रक्तदान शिविर आयोजित कर निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने व कोरोना वैश्विक माहवारी में लॉकडाउन के दौरान लगातार 80 दिन निस्वार्थ सेवा प्रतिदिन 200 से लेकर 250 जरूरत मंदों व बेसहारा, निराश्रितों, असहाय लोगों को भोजन उपलब्ध कराने पर व सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर यूथ वल्ड इंडियन आईकॉन अवॉर्ड 2021 से सम्मानित किया गया। हर्ष व्यक्त करने वालों प्रमुख रूप से भारतीय रेड कॉस सोसाइटी के जिला चेयरमैन बद्री विशाल माथुर, विश्ववमोहन कुलश्रेष्ठ, डॉ मंयक भटनागर, विकास पालीवाल, प्रवीन वर्मा, हेमंत गुप्ता, विजय गुप्ता टाइगर, अनुभव माहेश्वरी बॉबी, सतेन्द्र जैन सोली, असलम भोला, जावेद कुरैशी, रीतेश आर्य, हिमांशु वशिष्ठ, अविनाश उपाध्याय, डॉ अवधेश यादव, ललित नारायण शर्मा, मोहित गुप्ता, धीरज अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh