फोटो-

फिरोजाबाद। रामलीला प्रांगण स्थित लंगड़े बाबा की बगीची में संचालित निःशुल्क देवदूत संस्थान में जयनरायन परहित संस्थान का द्वितीय स्थापना दिवस बच्चों के साथ केक काटकर मनाया गया। इस दौरान अतिथियों को संस्थान द्वारा प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ भाजपा नेता सुनील टंडन, समाजसेवी नीतेश अग्रवाल जैन, सुभाष दीक्षित, डा. श्याम बाबू, विद्यालय समिति के अध्यक्ष बालकिशन गुप्ता, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया एवं संस्था के संरक्षक डा. जयनारायण ने भारत माता एवं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर संस्था के संचालक डा. शीलेन्द्र कुमार ने स्वच्छता का ध्यान रखते हुए विद्यालय में अस्थाई टाॅयलेट, अलमारी एवं बच्चों के खेलकूद आदि का सामान दिया। संस्था द्वारा आए हुए अतिथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्थान के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों के साथ केक काटकर खुशी इजहार किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षतार डा. ओमबाबू सविता एवं संचालन राजीव यादव ने किया। कार्यक्रम में महानगर गौ सेवा प्रमुख पवन तैनगुरिया, मोनू दीक्षित, कुक्कू राजोरिया, हरिशंकर कुशवाह, सुरेश राजपूत, अमित रावत, सरन गुप्ता, सागर अग्रवाल, दीपक राजोरिया, सत्यनारायण एवं मुकेश विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh