फिरोजाबाद। प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय मंगलवार को प्रातः 10 बजे सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील स्तर पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन कराते हुए कराया जा रहा है। मंगलवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पांडे फिरोजाबाद सदर तहसील में स्वयं उपस्थित रहकर शिकायतों का गुणवत्ता एवं प्रभावी निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) तथा अपर पुलिस अधीक्षक तहसील जसराना मंे तथा टूण्डला, सिरसागंज, शिकोहाबाद में उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी जन शिकायतों का निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
About Author
Post Views: 97