फिरोजाबाद। मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास उ0प्र0 शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह जी‘‘ 03 फरवरी 2021 को जनपद भ्रमण पर प्रातः 09.30 बजे सर्किट हाउस दबरई पर पधार रहें है। 09.40 से 10.10 बजे तक मा0 सासंद लोकसभा, राज्यसभा, सदस्यगण विधानसभा, विधान परिषद, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0 एवं पार्टी पदाधिकारियों से भंेट कर 10.30 से 12 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक में प्रतिभाग करंेगे। तत्पश्चात 12.30 बजे सर्किट आगरा के लिए प्रस्थान करेंगे।
About Author
Post Views: 76