फिरोजाबाद। थाना नगला सिंघी क्षेत्र अन्तर्गत एक युवक का शव सोमवार को घर के बाहर गड्डे में पड़ा मिला है। परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है।
थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव धीरपुरा निवासी अनिल (36) पुत्र मथुरा प्रसाद का शव ग्रामीणों ने घर के बाहर गड्डे में पड़ा देखा तो वह सन्न रह गये। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी। सूचना पर परिजन भी आ गये। परिजनों ने सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल लायी है। मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि मृतक ट्यूवेल पर सोने जाता था। उसने अपने भाई अनिल की हत्या की आशंका जाहिर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अनिल की मौत को संदिग्ध मानकर चल रही है।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh