फोटो-3

फिरोजाबाद। महापौर ने सोमवार को लगभग 32 लाख के सड़क निर्माण कार्यो हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग की प्राप्त होने वाली धनराशि से कराएं जाएंगे।
महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षदों संग वार्ड नं.48 के लेबर काॅलोनी, वार्ड 45 के नगला विश्नू रामनगर, वार्ड नं. 13 सरस्वती नगर एवं वार्ड 15 के मौहल्ला ओझा नगर लगभग 32.40 लाख की धनराशि से कराये जाने वाले निर्माण कार्यों का शुभारम्भ व लोकार्पण हवन-पूजन व नारियल फोड़कर किया। वहीं वार्ड नं. 48 लेबर काॅलोनी स्थित दीनदयाल पार्क में कराए गये सौन्दर्यीकरण कार्य का औचक निरीक्षण भी किया गया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान महापौर ने सम्बन्धित ठेकेदारों को निर्धारित मानकोें के अनुरूप तथा नियत समय सीमा के अन्तर्गत निर्माण कार्यों को सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंकित तिवारी, गौरव यादव, गुड़िया गुलशन खान, संतोषी राठौर, विमला सिंह जादौन, पूनम शर्मा, संजय मिश्रा, योगेश शंखवार, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजौरिया, विजय शर्मा, मोहित अग्रवाल, गेंदालाल राठौर, सुरेन्द्र राठौर, विद्याराम शंखवार, मुनेन्द्र यादव, सुभाष यादव, एवं अभिनेन्द्र यादव पार्षदगण आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh