फिरोजाबाद। रविबार को भरतीय जनता मजदूर संघ का जैन मन्दिर प्रांगण में सदस्यता अभियान चालया गया। सदस्यता अभियान के दौरान केडी जाटव को जिलाध्यक्ष, चन्द्रमोहन चक्रवर्ती को महानगर अध्यक्ष, रोशन लाल गौतम को जिला सह संगठन मंत्री की जिम्मेदारी सौपी गई हैं। साथ ही कई लोगो को संघ की सदस्यता दिलाई गई। इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि संघ का मजदूर के सम्मान की लडाई लडने का कार्य हमेशा करता रहेगा। इस दौरान अमर सिंह, पंकज रठौर, अमरजीत, शिवम, जयवीर, विश्न पंण्डित, राोहित आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 157