फिरोजाबाद। रविबार को मान्यता प्राप्त विद्यालय संचालक संघ की कार्यकर्णी का विस्तार किया गया। कार्यकार्णी के विस्तार की जानकारी देते हुये मीडिया प्रभारी मनमोहन पाराशर ने बताया कि डा. श्यामचरन उपाध्याय को अध्यक्ष एवं चन्द्रपाल सिंह को उपध्याक्ष, मनमोहन पाराशर को मीडिया प्रभारी, हरीचरन यादव को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस दौरान संघ के अध्यक्ष ने सभी प्रा. स्कूल संचालको को एक जुट होने को कहा। साथ ही सरकार से अपने परिवार के पालन पोषण के प्रा. स्कूलों को जल्द से जल्द खोले जाने की मांग की। मांग नहीं माने जाने पर सरकार के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
About Author
Post Views: 92