फिरोजबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गौ प्रकोष्ठ की एक बैठक सचिन वर्मा के आवास लोहिया नगर पर आयोजित की गई। बैठक में हिन्दु समाज को संगठित करने पर चर्चा की गई।
गौ प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष हर्देश शर्मा ने कहा कि सर्व प्रथम हम सभी हिन्दू भाइयों को अपने बच्चों को व युवा पीढी को इतिहास की सही जानकारी से परिचित कराना होगा। भारत को मुस्लिम शासको ने किस प्रकार से लूटा है। तलवार की नोक पर मुस्लिम लुटेरे शासकों ने लोगो को इस्लाम कबूल कराया। जिन्होने सनातन धर्म को नही छोडा उनकी हत्याएं कर दी गई। इनको बचाने वाले महान वीर योद्धा महाराण प्रताप, राजा कुम्भा, पृथ्वीराज चैहान, रानी दुर्गावती, छत्रपति शिवाजी महाराज को इतिहास में इन लुटेरे शासकों के सामने बौना दिखाने का प्रयास किया गया। आज की युवा पीढी को इन लुटेरे शासको के कार्यो से परिचित होना होग। वही प्रदेश सचिव विपिन वित्थरिया ने कहा कि हमें इस भारतवर्ष की संस्कृति सनातन धर्म को बचाना होगा। तो हम सभी हिन्दु समाज को संगठित होना होगा। इस दौरान दिनेश भारद्वाज, त्रिलोकी वर्मा, आचार्य अनूपकृष्ण राजौरिया, अबधेश चैहान, अतुल उपाध्याय, अखिलेश शर्मा, प्रेमबाबू राजपूत, हिमांशु गर्ग, कृपाल राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया