फोटो-

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का मंडलीय अधिवेशन, व्यापारी संगोष्ठी व सम्मान समारोह का आयोजन फिरोजाबाद क्लब में आयोजित किया गया। जिसमें व्यापारियो ंने अपने-अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व वाली सरकार में व्यापारी वर्ग भयमुक्त है और सुरक्षित है। साथ ही कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश के व्यापारियों को मुकदमों में बड़ी राहत देने जा रही है। राज्य सरकार कोविड 19 और लाॅकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमें व्यापारियों और अन्य लोगों से हटाने की तैयारी कर रही है। कानून मंत्रालय ने इस बारे में प्रमुख सचिव को दिशा निर्देश जारी करते हुए प्रदेश भर में दर्ज मुकदमों का ब्योरा जुटाने को कहा है। कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने 28 जनवरी को इसके निर्देश अधिकारियों को जारी कर दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडे ने कहा कि व्यापारी वर्ग को हर सम्भव सुरक्षा उपलब्ध करायेंगे और व्यापारी वर्ग प्रशासन का सहयोग करे और अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर सी टीवी कैमरे लगवाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष बीएस गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित मांग पत्र सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन, विधायक मुकेश वर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा मानवेंद्र प्रताप सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंपा है। कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष विजय गुप्ता टाइगर, रीतेश अग्रवाल प्रदेश महामंत्री, विनोद माहेश्वरी, विजय गुप्ता, मनोज गुप्ता, मुकेश गुप्ता मामा, रमाशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित, मुकेश गुप्ता गाजीपुर, अवनीश वर्मा, अविनाश सिंह भोले, पवन अग्रवाल सीए, श्रीमती रश्मि गुप्ता, प्रशांत माहेश्वरी, महेन्द्र कुशवाह, बृजेश शर्मा, देव वर्मा, जावेद कुरेशी, पंकज गुप्ता, राहुल कुमार के अलावा आगरा, एटा, कानपुर, इटावा के जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन व्यापारी नेता अमित गुप्ता ने किया।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया