फोटो-
फिरोजाबाद। चाणक्य फाउंडेशन के प्रबंधक व सचिव अखिलेश शर्मा के आवास पर आयोजित बैठक में उ.प्र. राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इंजीनियर हरिकिशोर तिवारी ने कहा कि सरकार को चाहिए कि किसानों के प्रतिनिधियों को बीच मे लेकर बीच का रास्ता निकाले। वहीं पुलिस के हमले पर उन्होंने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण है। किसान कभी ऐसा नहीं कर सकते है। किसान के रूप में आकर जिसने भी यह कृत्य किया है वह पूर्णतः गलत है। युबाओं के बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा सरकार द्वारा जो आउटसोर्सिंग द्वारा भर्ती की जा रही है वह युवाओ का भविष्य खराब कर रही है। ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह बड़ी बड़ी कंपनियों को ठेके देकर युवाओं का उत्पीडन किया जा रहा है। कंपनियां मोटी कमाई कर रही है और सर्विस के नाम पर पांच, छह हजार रुपये कर्मचारी को देतीं है। साथ ही उन्होंने स्नातक एमएलसी के चुनाव में खुलकर बेईमानी की बात कही। इस दौरान राजकुमार सारस्वत, अमित उपाध्याय, मनमोहन पाराशर, शिवकुमार भारद्वाज, पुनीत भारद्वाज, चेतन दीक्षित, अनुज शर्मा, नीरज मिश्रा, आर के कटारा, यश शमार्, कालीचरण कुशवाह, सौरव शर्मा, अभिषेक पलिया, मुकुल कटारा, वीनेश आदि मौजूद रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया