फिरोजाबाद। थाना दक्षिण के अंतर्गत घनी आबादी वाले क्षेत्र मोहल्ला भीम नगर गली नंबर 2 से रविवार को एक किराएदार दो दलित बच्चों को दिनदहाड़े उठाकर ले गया। इस घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है
भीम नगर गली नंबर 2 से रविवार को दिन दहाड़े दो दलित मासूम बच्चे अचानक गायब हो गए। परिजनों ने खोजबीन की तो पता चला एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ती रीता पत्नी बबलू के मकान में पिछले 6 माह से अभय ठाकुर नामक व्यक्ति किराए पर रहता था। वह पड़ोस के दोनों बच्चों 3 वर्षीय योगेश पुत्र विपिन कुमार जाटव और 6 वर्षीय कुणाल पुत्र प्रेमचंद को अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले आते हुए देखा है। यह पता चलने पर बच्चों के परिजन और मोहल्ले के लोग उसकी तलाश में जुट गए। परंतु अभय का कोई पता नहीं चला। तो सूचना पुलिस को दी, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दक्षिण मया पुलिस बल के पहुंच गए और घटना की जानकारी हासिल की पुलिस मामले की जांच करने के साथ किराएदार और दोनों बच्चों का सुराग लगाने में जुट गई है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। इस घटना को लेकर मोहल्ले वासियों में आक्रोश व्याप्त है।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया