फिरोजाबाद। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव नगला माठ में जमीनी विवाद को लेकर सगे भाई ने भाई को गोली मार कर घायल कर दिया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल से आगरा भेजा गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव नगला माठ निवासी 32 वर्षीय नीरज पुत्र रामदास को उसके सगे भाई ने जमीनी विवाद के चलते गोली मार कर घायल कर दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजनों मे हडकम्प मच गया, आस-पास के लोग भी मौके पर एकत्रित हो गये। घटना के बाद घायल को आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर परिजन पहंुचे। जहाॅ से उसको आगरा भेजा गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर आने के बाद घटना की जाॅच कर कार्यवाही की जायेगी। जमीनी विवाद को लेकर भाई ने भाई को गोली मार कर घायल किया है।
About Author
Post Views: 409