फिरोजाबाद। थाना रामगढ़ के हबीबगंज में पति से नाराज पत्नी ने खुद को फांसी लागकर जान दी। मायका पक्ष ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के हबीबगंज निवासी शाहिद की 28 वर्षीय पत्नी ताहिरा ने विगत रात्रि में स्वयं को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। परिजनों ने घटना की जानकारी मायका पक्ष को दी। मौके पर पहंुचे मायका पक्ष से भाई बसीम अहमद ने मृतका के पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। साथ ही मृतका के भाई ने बताया कि शहिद पत्नी को अपने साथ रखने के लिए तैयार नही था, शादी को मात्र कुछ माह हुए थे।
About Author
Post Views: 79