फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के जफारा के समीप विगत दिन हुए सड़क हादसे में घायल किसान ने भी विगत रात्रि में दम तोड दिया। जिसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना जसराना क्षेत्र गांव जफारा के समीप विगत दिन धूप में खुद को गर्म कर रहे किसानों को एक अनियंत्रित ट्रेक्टर चालक ने रौंद दिया। जिसमें 62 वर्षीय रामबाबू की पत्नी आयोध्या देवी के साथ रमेश की मौत हो गयी थी। जिसमें रामबाबू गम्भीर रूप से घायल था। जिसको आगरा भेजा गया, जहाॅ विगत रात्रि में पत्नी की मौत की जानकारी होने पर कुछ समय बाद ही रामबाबू ने दम तोड दिया। जिसके शव को भी पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
About Author
Post Views: 115