फिरोजाबाद। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। जिसमें एक व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस शव की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है।
थाना रसूलपुर क्षेत्र आसफाबाद के समीप ट्रेन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया। मृतक की शिनाख्त थाना उत्तर क्षेत्र के तिलक नगर निवासी 35 वर्षीय बृजेश कुमार दुबे पुत्र हरीशंकर दुबे के रूप में की गयी। घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इलाका पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। वहीं दूसरी घटना में थाना मटसैना क्षेत्र मुख्यालय के समीप रेलवे ट्रेक पर विगत रात्रि में लगभग 28 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव लोगों को पडा दिखायी दिया। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी, उन्ही में से किसी ने घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया