फोटो-1

फिरोजाबाद। कोरोना महामारी का कुहासा छठते ही जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अगुवाई में सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर साकार की जा रही हैं। आज रविवार को उद्याान विभाग नर्सरी परिसर विकास भवन में समाज कल्याण विभाग द्वारा मा0 मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन सांसद डॉ0 चंद्रसैन जादौन, विधायक शिकोहाबाद डॉ0 मुकेश वर्मा एवं जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 30 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे जिन्हें जनप्रतिनिधिगणों एवं जिलाधिकारी द्वारा आशीर्वाद प्रदान कर नये वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी।
सांसद डॉ चंद्रसैन जादौन ने नव-दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी धर्मों का परस्पर सम्मान करते हुए केंद्र, प्रदेश सरकार, वर्ग-जाति, मजहब की दीवारों को तोड़कर कार्य कर रही है। आज विवाह मंडप में 24 मुस्लिम एवं 6 हिंदू जोड़ों का वैवाहिक जीवन में प्रवेश हो रहा है। ‘‘कबूल है, कबूल है, कबूल है के साथ ही अग्नि को साक्षी मानकर भी फेरे लिए जा रहे हैं‘‘। विधायक शिकोहाबाद ने सभी वर-वधु को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि गरीब माता-पिता की बेटियों के हाथ पीले करने की चिंता को मा0 मुख्यमंत्री जी ने जाना है, अब बेटियों के विवाह का खर्चा सरकार ने उठाकर उन्हें इस चिंता से मुक्त कर दिया है। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह ने कहा कि आज के इस कार्यक्रम में अनोखा संगम है, एक ही पंडाल में हिंदू-मुस्लिम वैवाहिक कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे हैं, जो कि संविधान की मूल भावना के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण अभी तमाम जोड़ों की शादी की तारीख आगे बढ़ गई हैं, शीघ्र ही और वृहद कार्यक्रम जनपद में आयोजित किया जाएगा, सामूहिक विवाह के माध्यम से फिजूलखर्ची नहीं हो रहीं है तथा दहेज प्रथा पर भी अंकुश लगाया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को 35000 रू0 कन्या के खाते में 10000 रू0 का सामान तथा 6000 रू0 कार्यक्रम के आयोजन में खर्च कर कुल 51,000 प्रदान किए जाते हैं। सभी पात्र इस योजना में शीघ्र ही लाभान्वित हों। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ प्रज्ञा शंकर, जिला उद्यान अधिकारी विनय यादव एवं अन्य सम्बंधित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

 

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh