शिकोहाबाद। नगर की आवास विकास कालोनी पार्क में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 73 वीं पुण्य तिथि पर एक दिन का किसानो के सम्मान में सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने उपवास रख कर बापू जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व राम सेवक वैद्य जिला महासचिव ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का व्यक्तित्व और कृतित्व आदर्शवादी रहा है। उनका आचरण प्रयोजनवादी विचारधारा से ओतप्रोत था। देश विदेश के अधिकांश लोग उन्हें महान राजनीतिज्ञ एवं समाज सुधारक के रूप में जानते हैं। उनका यह मानना था कि सामाजिक उन्नति हेतु शिक्षा का एक मत्वपूर्ण योगदान है। उसके लिए सभी को शिक्षित होना चाहिए। क्योंकि शिक्षा के अभाव में एक स्वस्थ समाज का निर्माण असंभव है। सभा में सुशील मथुरिया प्रदेश महासचिव, युवा वीरवती जिला अध्यक्ष, दाऊद खां, प्रिमिला यादव नगर अध्यक्ष, क्षेत्रपाल सिंह यादव, जगदीश वाल्मीक, यामीन अब्बासी, इकबाल, प्रियंका,दीक्षा, सलीम आदि सेवादल कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे।

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh

विभिन्न विद्यालयों के छात्र / छात्राओं के साथ-साथ यातायात प्रभारी मय पुलिस टीम, अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों, स्वंय सेवी संस्थाओं, सामाजिक संगठनों एवं स्काउट गाईट के द्वारा अटल पार्क में मानव श्रृखंला का निर्माण किया