फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र के जैन मन्दिर के निकट गौवंश ले जाते दो युवकों को लोगो ने पकड कर पुलिस के सुपुर्द किया है।
सुभाष तिराहे पर घूम रही एक गाय को तीन युवक रस्सी से बांधकर ले जा रहे थेे। तभी वहां से निकल रहे लोगो ने गाय को ले जा रहे लोगो ंको टोका। तो वह घबडाकर भागने लगे। जिसमें से दो युवको को लोगो ने पकड कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही थाना प्रभारी दक्षिण ने बताया कि दो लोगों को शक के आधार पर पकड़ा गया। युवको से पूछताछ की जा रही हैैै।
About Author
Post Views: 79